
क्या आपको पता है रानू मंडल किस तरह से स्टार बनी है।
रानू मंडल, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 60 साल है। उनके पति का सालों पहले निधन हो गया था। एक बेटी है। कुछ दिनों तक वह मां का खयाल रखती थी। लेकिन बीते 10 सालों से बेटी ने भी दूरी बना ली थी। पश्चिम पंगाल में रानाघाट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रानू मंडल का घर है। वीराने में स्थित इस घर में रानू का सामान बिखरा पड़ा रहता है। दीवारें गिर रही हैं
चारों तरफ पानी पानी है और इस साइड में एक दीवार छोटा सा रहता था बहुत तकलीफों से गुजर बसर करती थी और उसको खाने के लिए बहुत कम ही मिलती थी जब वह धीरे-धीरे अपने घर से बाहर की ओर प्रस्थान की तो उसको जो है कि चारों तरफ से भीख मांगना परककि चारों
तरफ काई लग गई है। वो इस घर में अकेले रहती हैं.

रानू मंडल जब धीरे-धीरे रिल बनने गई और मोबाइल पर इंटरनेट पर वायरल होती गई इस तरह इसको धीरे-धीरे हर आदमी से मुलाकात होते गए और धीरे-धीरे यह गाना गाकर और फिल्म स्टार हिमेश रेशमिया से संपर्क हुए और यह पहला स्टेज शो भी करती थी हिमेश रेशमिया के सामने आने से पहले स्टेज शो किया करती थीं। इसके लिए कई बार उन्हें अवॉर्ड भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज भी कई पुराने जगहों से उनको गायकी के लिए बुलावे आते हैं। कई जगहों पर जाकर वह आज भी गाती हैं। लेकिन दूर जाना आना अब इस उम्र में ज्यादा नहीं हो पाता। वहां से मिले पैसे जैसे ही खत्म होते हैं, वह रेलवे स्टेशन पर चली जाती हैं। असल में अब पेट पालने का उनके पास कोई और तरीका नहीं बचा है।

रानू आमतौर पर बांग्ला बोलती हैं. वह जब सात-आठ साल की थीं तभी से गाती थीं. इसके बाद रेडियो और टेप रिकॉर्डर सुनकर उन्होंने गाना सीखा और मौका लगने पर स्टेज पर गाने लगीं.
सोशल नेटवर्किंग साइट्स की सनसनी बन चुकी जादुई आवाज वाली दूसरी लता जी यानी रानू मंडल का बॉलिवुड से पुराना नाता रहा है। उनके हाथों का बना खाना कभी मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता फिरोज खान खाया करते थे। रानू फिरोज खान के घर में रहा करती थीं। वहां वह खाना बनाने से लेकर झाड़ू-पोछा तक करती थीं। इतना ही नहीं फिरोज खान के बेटे मशहूर ऐक्टर फरदीन खान और भाई निर्देशक संजय खान का ख्याल रखती थीं। उनके रहने, खाने, सोने, उठने तक का खयाल रखाल रखती थीं रानू। बंगाली बोलने वाली रानू ने यह बातें टूटी-फूटी हिंदी में लड़खड़ाती जुबान से एनबीटी से बुधवार शाम को रानाघाट से बात करते हुए कही।

रानू मंडल घमंडी क्यों है लोग क्यों बोलते हैं
करने मंडल घमंडी है और नीचे दिए हुए अपडेट और जानकारी ले
नहीं! बिल्कुल भी नहीं।
अभी कुछ ही दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला उनको छूने की कोशिश करती है
तब वह कहती नजर आती हैं कि वो अब एक सेलेब्रिटी हैं क्या आपको तमीज नहीं है। इसके पीछे मेरा मानना ये है कि हम सब उनके बारे में जानते हैं कि वो कैसे रातोंरात एक नार्मल इंसान से एक सेलेब्रिटी बन गयीं वो एक रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर भिक्षा मांगती थी और निसन्देह उनकी आवाज अच्छी है तब एक लड़के ने उनकी वीडियो बना कर वायरल कर दी और हिमेश रेसमिया ने उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड किया। अब अगर हम उनमे ओर हम में फर्क देखें तो वह है परवरिश का हमें बचपन से सिखाया जाता है कि किसके साथ कैसे बोलना है, किसी से व्यवहार का उत्तर कैसे देना है, कोई जवाब कैसे देना है आदि।वो जिन परिस्थितियों में रही होंगी मुझे नही लगता की कोई उन्हें ये सब बताने वाला है था या है और उन्होंने शायद इसके बारे में कुछ पढ़ भी नही रखा हो या शायद वो अनपढ़ हो। पर वो धीरे धीरे ये चीजें सीख जायेंगी तो किसी के इस तरह के व्यवहार को देखते हुए हम नहीं कह सकते कि वो घमंडी है बिना उसके पीछे का कारण जाने।
उत्तर पसंद आये तो upvote जरूर करें।
रानूमडल की बेटी ने क्यों छोड़ दिया था अपनी मां को और रानू मंडल वायरल होने पर बेटी भी साथ आ गई ऐसा क्यों हुआ

सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू मंडल को उनकी बेटी 10 साल पहले छोड़कर चली गई थीं। रानू के पॉपुलर होने के बाद उनकी बेटी एलिजाबेथ उनसे मिलने पहुंची। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इन सब खबरों के सुनने के बाद एलिजाबेथ ने इस पर कमेंट किया है। एलिजाबेथ ने मां रानू को अकेला छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, एलिजाबेथ ने अपनी और रानू मंडल की जिंदगी के बारे में ढेर सारे खुलासे भी किए। एलिजाबेथ ने बताया कि उन्हें काफी समय तक मां रानू मंडल को छोड़ने की धमकी मिलती रही। जिसकी वजह से उन्होंने मां को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि एलिजाबेथ ने ये खुलासा नहीं किया कि उन्हें कौन धमकी दे रहा था।
एलिजाबेथ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था मेरी मां रेलवे स्टेशन पर गाती थी। मैं उनसे ज्यादा मिल नहीं पाती थीं। मैं कुछ दिन पहले कोलकाता से धर्मतला गई थी। वहां मैंने मां को एक बस स्टैंड पर बैठे देखा। मैं तुरंत उनके पास गई और उन्हें 200 रुपये देकर घर जाने को कहा।’
ट्रोल होने पर एलिजाबेथ ने कहा, ‘मां के चारों बच्चों में से मैं ही थी जो उनका ख्याल रखती थी। मैं उन्हें अंकल के अकाउंट से 500 रुपये भेज दिया करती थी। मेरा तलाक हो गया है और मैं सूरी में किराने की छोटी सी दुकान चलाती हूं। अपने 4 साल के बच्चे का भी ध्यान रख रही हूं।’

एलिजाबेथ ने कहा, ‘मैंने कई बार कोशिश की मां मेरे साथ रहें लेकिन उन्होंने साथ आने से इनकार कर दिया। अब जनता मेरे ऊपर आरोप लगा रही है। मैं कहां जाऊं।’